गोरखपुर, नवम्बर 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता अल कलम एसोसिएशन के तत्वावधान में सुब्हानिया जामा मस्जिद तकिया कवलदह, फिरदौस जामा मस्जिद जमुनहिया बाग और गाजी रौजा में बच्चों की तालीम ओ तरबियत विषय पर संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर व तहरीक उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मुफ्ती मुहम्मद खालिद अय्यूब मिस्बाही ने सुब्हानिया जामा मस्जिद में कहा कि शिक्षा ही वह कुंजी है, जिससे वे अपनी क्षमताओं का बेहतर उपयोग कर सकती हैं। युवा अपने समुदायों में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं और देश के विकास में योगदान दे सकते हैं। फिरदौस जामा मस्जिद में मुफ्ती खालिद ने अवाम से कहा कि तालीम व्यक्ति को जीवन जीने का सलीका और स्वावलंबन सिखाती है। जबकि तरबियत उसके नैतिक और चारित्रिक गुणों का विकास करती है। गाजी रौजा में युवाओं से गुफ्तगू करते हुए मुफ्ती खालिद ने ...