मुरादाबाद, दिसम्बर 29 -- ख़ानक़ाह ए राहे सुलूक चांदपुर में जश्न-ए-गरीब नवाज़ और जश्न-ए-दस्तारबंदी के जलसे के दौरान छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर तालीम के महत्व पर रोशनी डाली गई। चांदपुर के कादरी नगर में आयोजित जलसा नमाज़-ए-इशा के बाद शुरू हुआ। मुख्य अतिथि ख्वाजा जहीरुल औलिया और इमरान रज़ा खान उर्फ समनानी मियां ने तालीम मुकम्मल करने वाले छात्र-छात्राओं की दस्तारबंदी की एवं उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए। सूफी जहीर आलम कादरी ने तालीम के महत्व पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि तालीम ही जिंदगी को बेहतर बनाती है, उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा तालीम हासिल करने की अपील की। मुफ़्ती मुहम्मद रज़ा मिस्बाही और शहर इमाम हाफिज शफीक अहमद ने नमाज व रोजों की पाबंदी की अपील की व सच्चाई के रास्ते पर चलने का आह्वान किया। जलसे के आखिर...