मधुबनी, फरवरी 13 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार राज्य शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक तालिमी मरकज शिक्षक संघ के द्वारा आगामी 15 फरवरी को डीईओ के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इसको लेकर संघ के प्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपा है। संघ के अध्यक्ष रेजा बाबू उर्फ राजा ने बताया कि जिले के शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक तालीमी मरकज का मानदेय 2019 के बाद से दिसंबर 2024 एवं 2025 तक लंबित है। संघ के सदस्यों का कहना है कि समय पर मानदेय भुगतान नहीं होने के कारण शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक नियमित रूप से सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक विद्यालय में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं और स्कूल के बाद ही निजी कार्य कर सकते हैं। इतनी ईमानदारी से कार्य करने के बावजूद उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता, जिससे पर...