बिजनौर, अक्टूबर 12 -- भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी से विवाद के बाद चर्चा में आए तालिब बंधु की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। गंज रोड स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री पर चले प्रशासन के बुलडोजर ने सरकारी नाले पर किए गए अवैध कब्जे को हटावाया। जिससे हड़कंप मचा रहा। शनिवार शाम बिजनौर तहसील प्रशासन की टीम नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में बुलडोजर लेकर गंज रोड स्थित तालिब बंधु की सुपर प्लाईवुड फैक्ट्री पर पहुंची। सुपर प्लाईवुड फैक्ट्री तालिब के बड़े भाई खालिद के नाम पर है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि एक मीटर चौड़े और 156 मीटर लंबे सरकारी नाले पर पक्का निर्माण कर अवैध कब्जे की शिकायत पर टीम पहुंची। टीम ने बुलडोजर की मदद से नाले पर कब्जा कर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर मुक्त कराया। करीब एक घंटे तक प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई जारी रही...