बिजनौर, अगस्त 6 -- भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी से विवाद में शामिल तालिब व उसके तीनों भाइयों पर जिला प्रशासन का शिकंजा और कड़ा होता जा रहा है। तीनो भाइयों खालिद, तालिब और आबिद के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। डीएम के आदेश पर कोतवाली शहर पुलिस ने तीनों के हथियार भी जब्त कर लिए हैं। डीएम ने कानून-व्यवस्था और शांति-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तीनों कारोबारी भाइयों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए है। शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खालिद की .315 बोर राइफल, तालिब का .32 बोर रिवॉल्वर और आबिद का .32 बोर रिवॉल्वर जब्त कर लिए। तीनों भाइयों के खिलाफ कोतवाली शहर, थाना स्योहारा और थाना नहटौर में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में मारपीट, धमकी और शांति भंग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। गौरतलब हो कि हाल ही ...