अलीगढ़, जुलाई 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। तालानगरी औद्योगिक विकास एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को तालानगरी में श्रमायुक्त नदीम अहदम से मुलाकात की। उद्यमियों ने कहा कि ताला-हार्डवेयर इकाइयों को श्रम के कठिन नियमों से दूर रखा जाए। सूक्ष्म लघु उद्योग में श्रमिकों की संख्या सीमित है। नियमों में अधिक जटिलता होने के कारण उद्योगों को परेशानी होती है। नियम कम होंगे तो उत्पीड़न नहीं होगा। श्रमायुक्त नदीम अहमद ने भरोसा दिया कि किसी इकाई को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष नेकराम शर्मा, महामंत्री सुनील दत्ता, कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा, ओम शिव पाठक, मोतीलाल वार्ष्णेय, दाऊ दयाल गुप्ता, हरि राज अग्रवाल, एके शर्मा, सीडीएफ औद्योगिक विकास एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी इब्राहम, महामंत्री मीर आरिफ अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...