अलीगढ़, मई 30 -- फोटो.. कुशल-अकुशल दोनों श्रेणी के श्रमिकों की ताला इंडस्ट्री को दरकार रोजगार मेले व कौशल विकास से भी नहीं मिल रहे काम करने वाले एकाउंटेंट, ढलाई, कोटिंग, आपरेटर, पैकिंग समेत अन्य की किल्लत आईटीआई पढ़े ताला-हार्डवेयर इंडस्ट्री में काम करने के नहीं इच्छुक तालानगरी, इंडस्ट्रीयल एस्टेट, छेरत, पला,आगरा रोड पर लगे पोस्टर एक साल से इकाइयों में श्रमिकों को लेकर स्थिति कमोबश समान अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता ताला-हार्डवेयर इकाइयां कुशल व अकुशल श्रमिकों के संकट से जूझ रही हैं। यह संकट लंबे समय से बना है जो अभी तक खत्म नहीं हो पा रहा है। तालानगरी, औद्योगिक अस्थान आईटीआई रोड, छेरत, आगरा रोड, पला रोड गूलर रोड समेत अन्य स्थानों पर संचालित इकाइयों में कमोबेश स्थिति समान है। हर दूसरी व तीसरी इकाई पर आवश्यकता का बोर्ड लगा है। यह बोर्ड एक दिन या ...