रांची, जून 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। झामुमो नेता ताला मरांडी की अग्रिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में 11 जून को सुनवाई होगी। सोमवार को ताला मारंडी की याचिका पर जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने सरकार से यह बताने को कहा कि ताला मरांडी ने पुलिस को नोटिस का जवाब दिया है या नहीं। बता दें कि ताला मरांडी ने जिस केस में अग्रिम बेल मांगी है, वह साहेबगंज के बोरियो थाना में वर्ष 2021 दर्ज दिया गया था। इस केस में ताला मरांडी पर एक मामले के नामजद अभियुक्तों में से एक अभियुक्त हाजत से छुड़ाने का आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...