अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राज्यकर विभाग एसआईबी की टीम ने बुधवार को नीवरी मंडी रोरार में ताला बनाने वाली पिया जी प्रोडक्ट फर्म पर छापेमारी की। छापेमारी में आठ लाख रुपये से अधिक का माल बिना दस्तावेजों के बरामद किया गया। खरीद बिक्री संबंधित दस्तावेज जांच अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया। निर्माता को नोटिस जारी किया गया है। करापवंचन करने वाली फर्मों को एसआईबी ने सूचीबद्ध किया है। डेटा एनालसिस के आधार पर अब एसआईबी ने फर्मों के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को डीसी प्रशासन चंद्रशेखर सिंह, एसआईबी के असिस्टेंट कमिश्नर शिव कुमार सिंह ने टीम के साथ नीवरी मंडी रोरार थाना क्षेत्र में संचालिक पिया जी प्रोडक्ट फर्म पर छापेमारी की। फर्म की ओर से सालाना बिक्री कम दिखाई जा रही थी। जिसके सापेक्ष रिटर्न भी नहीं के बराबर दाखिल किय...