मिर्जापुर, अप्रैल 12 -- लहगंपुर, हिंदुस्तान संवाद l लालगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुंशीपुर के गेट का ताला तोड़ कर शुक्रवार की गैस सिलेंडर, खाद्यन्न चोरों ने उड़ा दिया l प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुलेखा सिंह ने पुलिस थाना प्रभारी लालगंज को शनिवार को तहरीर दे कर स्कूल में चोरी होने की जानकारी दी है l प्रधानाध्यापिका तहरीर बताया है कि बीती रात विद्यालय का ताला तोड़कर विद्यालय में रखा खाद्यान्न समेत गैस सिलेंडर आदि की चोरी कर लिया गया। प्राथमिक की दर्ज करने की मांग की है । प्राथमिक विद्यालय मुंशीपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि शनिवार सुबह 7:30 बजे विद्यालय पर पहुंची तो विद्यालय की रसोईया आशा देवी ने बताया कि विद्यालय का ताला टूटा हुआ है l विद्यालय के सभी कमरों के निरीक्षण में एक -एक तीन कमरों का ताला टूटा मिला l और ए...