बाराबंकी, अगस्त 17 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की रात बड़नापुर गांव के सामने स्थित देशी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए नगदी व शराब चोरी कर ली। पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। दुकान मालिक राजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात उनका पुत्र दुकान बंद कर घर चला गया था। शुक्रवार की सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान का शटर व ताला टूटा है। यह देख कर वह हतप्रभ रह गया। शोर मचाने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पीड़ित ने बताया कि चोर दुकान में रखी 20 पेटी शराब व 20 हजार रुपये नगदी ले गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...