प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 13 -- लालगंज। कंपोजिट विद्यालय वीरसिंहपुर में रविवार रात चोर कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर घुसे। इसके बाद अंदर रखे विद्यालय के अभिलेख फाड़ दिए। इसके साथ ही पंखे और लाइट के साथ कार्यालय में रखे अन्य कीमती समान उठा ले गए। मंगलवार को विद्यालय खुलने पर शिक्षक पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। हालांकि इससे पहले भी बीते अक्टूबर में चोर ताला तोड़कर विद्यालय से हजारों का सामान चोरी कर लिया था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ फिर से तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...