हजारीबाग, अक्टूबर 3 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड के गैड़ा में बुधवार की रात चोरों ने एक घर में लगा ताला तोड़कर नकदी समेत महंगे जेवरातों की चोरी कर ली। इसे लेकर पीड़िता गैड़ा निवासी गुड़िया देवी पति संतोष यादव ने विष्णुगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि मैं अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती हूं। पति बाहर राज्य में काम करते हैं। बुधवार की शाम में बच्चों के साथ पूजा को लेकर ननद के घर चौथा गांव गई थी। लगातार बारिश की वजह से रात में घर नहीं लौट सकी और ननद के घर पर रूक गई। गुरूवार की सुबह जब घर पहुंची तो देखा कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है और कमरे में अलमीरा तथा बक्सा भी टूटा हुआ है। अलमीरा तथा बक्से में रखा सोने का मंगलसूत्र, झुमका, कंगन, चैन, नथुनी, चांदी का पायल, लॉकेट तथा नकदी 25 हजार रूपये गायब हैं। इसके अलावा ...