खगडि़या, सितम्बर 2 -- चौथम। एक प्रतिनिधि खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलौछ पंचायत के फर्रेह गांव में बंद घर में अज्ञात चोरों ने ग्रिल एवं ताला को तोड़कर 30 हजार नगदी समेत जेवरात की शनिवार की रात चोरी कर ली। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। हालांकि घटना के दूसरे दिन सोमवार तक मामले में अब तक चौथम थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक गृह स्वामी अपने पुत्र के पास अमेरिका में पिछले तीन माह से है। गृह स्वामी के पुत्र को घर के देखरेख करने वाले सूचना दी। उसको बाद गृह स्वामी के पुत्र ने चौथम पुलिस एवं अपने परिवार वालों को दिया। जिसके गृह स्वामी के बेटी एवं दामाद जो पटना में रहते हैं। वो आए। जिसके बाद पुलिस बाद में जुट गई। चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश के बाद एसआई राकेश कुमार एवं मोहम्मद मुजीद घटना...