गिरडीह, नवम्बर 16 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखंड क्षेत्र में सरकारी संस्थानों पर हो रही चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला पड़रिया गांव का है, जहां शुक्रवार देर रात अज्ञात चोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र को निशाना बनाते हुए महत्वपूर्ण अभिलेखों और सामान की चोरी कर ली। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका उर्मिला कुमारी ने घोड़थम्बा ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि शुक्रवार को बच्चों को पोषाहार वितरण के बाद सेविका, सहायिका मंजू देवी और पोषण सखी फूल कुमारी ने केंद्र की साफ-सफाई तथा दैनिक कार्य पूरे करने के बाद केंद्र को ताला बंद कर दिया गया था। अगली सुबह शनिवार को सहायिका के पति कालेश्वर हज़ाम सुबह-सुबह तालाब से लौटते समय यह देखकर सेविका के पति जयशंकर यादव को इसकी जानकारी दी। दोनों मौके ...