प्रयागराज, सितम्बर 18 -- थरवई इलाके के टिकरी गांव के मजरा पूरे भैया राम में बुधवार की रात में कमरे का ताला तोड़ रहे बदमाशों को टोकना महिला को भारी पड़ गया। बदमाश महिला को चाकू मार कर फरार हो गए। शोर सुनकर लोग पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल ले गए। घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर दी। गुरुवार सुबह घटना की जांच करने पहुंची थरवई पुलिस ने पीड़ित महिला से जानकारी ली। टिकरी गांव के मजरा पूरे भैया राम के रहने वाले लल्लू राम यादव का गांव में दो जगह मकान है। एक मकान में विवाहित बेटी कंचन अपने बच्चे और मां के साथ सो रही थी। दूसरे मकान में अन्य परिजन सो रहे थे। कंचन यादव ने बताया कि रात करीब बारह बजे चार लोग बाहर से बंद कमरे का ताला तोड़ रहे थे। कई बार आवाज देने पर जब वह नहीं माने तो मैं उनके पास गई। एक बदमाश ने कहा मारो, दूसरे बदमाश ने चाकू से गर्दन पर ह...