गोरखपुर, मई 26 -- कौड़ीराम, हिन्दुस्तान संवाद गगहा थाना क्षेत्र के बस्तुपार में चोरों ने रविवार की रात में दो घरों का ताला तोड़कर गहने व नकदी की चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस्तुपार निवासी विवेक दूबे ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि रविवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके मकान के कमरे का ताला तोड़ दो मंगलसूत्र, कान की बाली, पायल, हाथ पलानी, करधन, दो अंगूठी व पंद्रह हजार नकदी चुरा लिए। इसी गांव के प्रशांत दुबे के मकान से भी चोरों ने माला, टाप्स, दो जोड़ी पाजेब, तीन जोड़ी पायल, आठ जोड़ी बिछुआ चुराए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...