रामगढ़, जून 30 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी बुध बाजार निवासी डोमन करमाली के बंद क्वार्टर में शनिवार की रात्रि में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में डोमन करमाली के पुत्र दीपक कुमार ने गिद्दी थाना में लिखित दिया है। जिसमें कहा है कि शुक्रवार को वह और उसकी बहन सुमन बच्चों के साथ रामगढ़ स्थित घर माता पिता के पास गया था। उन्हें रविवार को सुबह में सवा 7 बजे पड़ोसी ने उसके क्वार्टर के बाहर के गेट का ताला टूटा होने की जानकारी दिया। इसके बाद वे लोग गिद्दी आकर देखे कि गेट का और अंदर का तीन ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी से जेवर और कीमती लगभग 4 लाख रुपए का सामान चोरी हो गया है। जिसमें गला का सोना सेट, सोना का दो मंगलसूत्र, सोना का एक मंगटीका दो सेट सोना का कान का, एक जिउतिया सोना का, एक लॉकेट, पायल ...