गिरडीह, अगस्त 12 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह गांव में रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर हजारों रुपए के सामान की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को पीड़ित परिवार में मातम पसर गया। इस सम्बंध में पीड़िता मसोमात शकुंतला देवी ने बताया कि वह रविवार को एक रिश्तेदार के घर गई थी। इसी क्रम में चोरों ने रात में घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। जहां बक्से में रखा सोने चांदी के जेवर, कपड़ा, पीतल के बर्तन समेत करीब एक लाख की सम्पति चुरा कर ले गये। पीड़िता द्वारा मामले की सूचना देवरी थाना पुलिस को दे दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...