मुरादाबाद, सितम्बर 11 -- मझोला थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया। प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना मझोला के कांशीरामनगर में कंपोजिट विद्यालय है। प्रधानाध्यापिका रत्नेश बाला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात किसी समय चोरों ने विद्यालय में प्रवेश कर प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला तोड़ दिया। चोर यहां से चार बैटरी, इन्वर्टर, सीसीटीवी, स्पीकर, एलसीडी आदि सामान चोरी करके ले गए। चोरी होने से स्मार्ट क्लास का संचालन प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...