महाराजगंज, अगस्त 11 -- भगवानपुर। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सेखुआनी स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर में छुट्टी के बाद गेट का ताला तोड़कर परिसर में शराब पीकर गंदगी फैलाने का आरोप लगा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश्वर सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि छुट्टी के बाद ताला तोड़कर अराजक तत्व अंदर गए। परिसर में शराब व सिगरेट पीकर गंदगी फैलाई। उप निरीक्षक रामजीत ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...