रांची, नवम्बर 11 -- रांची। मोरहाबादी स्थित शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत करीब तीन लाख रुपए के शराब और सामान चुराकर फरार हो गए। घटना रविवार रात की है। इस संबंध में दुकान के इंचार्ज अनिकेत रंजन ने लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अनिकेत ने पुलिस को बताया कि नौ नवंबर को वह शराब दुकान बंदकर अपने घर चला गऐ थे। सोमवार की सुबह जब वह दुकान आए तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था। भीतर दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। काउंटर में रखे 38 हजार नगदी के अलावा 2.36 लाख रुपए की शराब गायब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...