सीतापुर, जुलाई 12 -- सीतापुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर में चोरों ने घर से जेवर व नकदी को पार कर दिया। चोरों ने घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर पांच लाख से अधिक के जेवर व नकदी को चोरी कर लिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर निवासी राहुल वर्मा पुत्र सुरेंद्र कुमार वर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा लिखने की मांग की है। राहुल वर्मा ने बताया है कि बीती रात चोरों ने घर के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर लगभग पांच लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के जेवर व 52 सौ की नकदी लेकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह उठने पर परिजनों को अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला। अलमारी का सारा सामान नीचे बिखरा था। जिस पर चोरी का पता चला। इधर-उधर काफी तलाश करने के बाद कुछ भी पता नहीं चल सका...