चंदौली, अक्टूबर 14 -- पीडीडीयू नगर,(चंदौली) संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर स्थित ब्रह्मा बाबा मंदिर के समीप मकान में चोरों ने बीते दिनों ताला तोड़कर 35 हजार नगद सहित दो लाख का आभूषण चुरा लिया। घटना की जानकारी तब हुई बीते रविवार की देर रात मकान मालिक घर पहुंचे। घर का सामान बिखरा देखकर पीड़ित सन्न रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर मामले की छानबीन करने में जुटी है। नगर के सुभाष नगर स्थित ब्रह्मबाबा मंदिर के समीप चंदन श्रीवास्तव का मकान है। चंदन वहां मकान बनाकर अकेले रहते हैं। इनका बड़ा भाई पटना में मकान बनवाकर रहता है। चंदन पिछले सप्ताह मकान का ताला बंदकर भाई के पास पटना चले गए। वहीं बीते रविवार की देर रात दस बजे जैसे ही चंदन घर पहुंचकर में गेट का ताला खोलकर अंदर पहुंचा तो सन्न रह गया। घर का सारा सामान बिखरा मिला। ...