सीवान, जुलाई 15 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बादरजमीन गांव में रविवार की रात एक घर के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें रखे समानों की चोरी कर ली गई है। चोरों ने नगद रूपये, गहने, लैपटॉप, मोबाइल फोन, जमीन के कागजात सहित करीब दस लाख रूपये मूल्य से अधिक के समानों की चोरी कर ली है। यह घटना इस गांव के सत्यदेव पांडेय के घर घटी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की तरह भोजन करने के बाद परिवार के सभी सदस्य बगल में बने दलान में सोने के लिए आ गए। तभी रविवार की रात अज्ञात चोर घर के मेन दरवाजे का ताला को तोड़कर कर घुस गए। चोरों ने घर के अंदर रखे अटैची को घर से कुछ दूरी पर ले जाकर उसे तोड़ डाले हैं और उसमें रखे गहने, कपड़े, नगदी सहित अन्य समान लेकर चले गए हैं। गृहस्वामी सत्यदेव पांडेय के पुत्र सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि चोर...