सुल्तानपुर, मई 21 -- सुलतानपुर। कोतवाली नगर के विनोवापुरी लोलेपुर में एक घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत दो लाख रुपए का सामान चुरा ले गए। घर वापस लौटने पर चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। विनोवापुरी-लोलेपुर निवासी जगन्नाथ दो दिन पहले दवा कराने चंडीगढ़ गए थे। रात में घर का ताला तोड़कर मशीन खरीदने के लिए रखी 70 हजार नकदी व पत्नी का डेढ़ लाख कीमत का जेवरात चुरा ले गए। इलाज कराकर वापस लौटने पर दरवाजा खुला पाया तो घर में रखा सामान चेक किया। इस तरह की चोरी की घटनाओं से मोहल्ले के लोग परेशान है। पीड़ित ने बताया कि पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...