बलिया, अक्टूबर 9 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के वार्ड संख्या छह में फौजी के मकान का ताला तोड़कर चोर कीमती सामान समेट ले गये हैं। इसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर सुराग लगाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। कस्बा में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं। उनका कहना है कि पुलिस पूर्व में हुई एक भी चोरी का अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। कस्बा के वार्ड नम्बर छह में सेना में तैनात सत्यनारायण यादव की मकान है। वह खुद परिवार के साथ बाहर रहते हैं, जबकि मकान में बातौर किरायेदार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बंशीबाजार निवासी सुनीता वर्मा रहतीं है। छह अक्तूबर को वह घर में ताला बंदकर गांव चली गयीं। बताया जाता है कि इसी बीच चाहरदीवारी फांदकर मकान के अंदर दाखिल हुए चोर मकान मालिक और किरायेदार के कमरों का ताला तोड़कर सोने-चांदी ...