गुड़गांव, नवम्बर 22 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर-9 थाना क्षेत्र में मकान का ताला तोड़कर नकदी और ज्वेलरी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से Rs.25 हजार नकद और वारदात में इस्तेमाल किया गया प्लास बरामद किया है। आरोपियों की पहचान अनिल कुमार जिसकी उम्र-34 वर्ष, निवासी लखनऊ, यूपी और सूरज जिसकी उम्र-31 वर्ष, निवासी औरैया, यूपी)के रूप में हुई है। यह मामला 23/24 अक्तूबर की रात का है, जब सेक्टर-09, गुरुग्राम स्थित एक मकान का ताला तोड़कर अलमारी से नकदी और ज्वेलरी चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में सेक्टर-9 थाने में मामला दर्ज किया गया था। अपराध शाखा सेक्टर-17, गुरुग्राम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, 18 नवंबर को दोनों आरोपियों को गुरुग्राम से काबू किया। पुलिस टीम द्वारा ...