लखनऊ, सितम्बर 9 -- गुड़ंबा पुलिस की तत्परता से जानकीपुरम सेक्टर एच में रहने वाले 70 वर्षीय मंशाराम चौरसिया की जान बच गई। समय रहते उन्हें इलाज मिल गया। दरअसल मंसाराम घर में अकेले रहते हैं। वह बीमार थे। घर के चैनल पर कई दिन से पड़े दूध के पैकेट और अखबार न उठाए जाने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सोमवार को सूचना दी थी। इंस्पेक्टर गुड़ंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने दरोगा जिलाजीत यादव और पुलिस बल को मौके पर भेजा। पुलिस ने नोएडा में रहने वाले मंशाराम के बेटे और एक रिश्तेदार को सूचना दी। इसके बाद चैनल का ताला तोड़ा और पुलिस अंदर पहुंची। अंदर मंशाराम बीमार हालत में फर्श पर पड़े थे। वह उठने-बैठने की स्थिति में भी नहीं थे। इसके बाद पुलिस उन्हें क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पुलिस ने उन्हें भर्ती कराया। नोएडा से उनके बेटे के न आने ...