बदायूं, दिसम्बर 22 -- उझानी, संवाददाता। नगर में देर रात चोरी की कोशिश का मामला सामने आया है। मंगलवार रात करीब आठ बजे एक अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर भीतर घुसकर वहां खड़ी बाइक और गैस सिलेंडर निकालने का प्रयास किया। शक होने पर मोहल्ले के लोगों ने चोर का पीछा किया, जिस पर वह बाइक और सिलेंडर लेकर भागने लगा। घटना नगर के साहूकारा मोहल्ले की है। मोहल्ला निवासी रानी पत्नी अनिल कुमार शाम करीब सात बजे घर में ताला लगाकर मंदिर गई थीं। उनकी गैरमौजूदगी में रात करीब आठ बजे अज्ञात चोर ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और वहां खड़ी बाइक तथा कुकिंग गैस सिलेंडर निकाल लिया। इसी दौरान लोगों को शक हुआ तो उन्होंने चोर को दौड़ा लिया। हड़बड़ाहट में चोर बाइक और सिलेंडर नंद किशोर जैन के घर के सामने गिरा गया और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार ह...