गोरखपुर, नवम्बर 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर थाना क्षेत्र में 23 सितंबर को हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के जेवरात बेचकर प्राप्त दो लाख दो हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त एक साइकिल, लोहे का राड और हथौड़ा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, 23 सितंबर को घर का ताला टूटे मिलने और सोने के जेवरात व नगदी चोरी हो जाने की सूचना दी थी। मामले में केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हरिशंकर जायसवाल निवासी ग्राम रामपुरा बाजार, थाना झंगहा व अभय कुमार निवासी अलीनगर, थाना कोतवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है। उन्होंने चोरी किए गए जेवरात को बेचकर प्राप्त धनराशि को आपस में बांटने की बात भ...