गिरडीह, जुलाई 19 -- बिरनी। प्रखण्ड के गादी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगलो में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दो स्मार्ट बोर्ड की चोरी कर ली। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ठाकुर चंद मण्डल ने बताया कि चोरों ने पहले ऑफिस का ताला तोड़कर ऑफिस में रखे स्मार्ट क्लास रूम की चाभी निकाल कर दोनों स्मार्ट बोर्ड निकाल कर दोबारा रूम को बन्द कर दिया एवं ऑफिस के गेट में टूटा हुआ ताला लटका कर रख दिया। उन्होंने बताया कि चोरों ने ऑफिस से उपस्थिति बनानेवाला टैब भी लेकर चले गए। घटना की जानकारी तब हुई जब शिक्षक विद्यालय आए और ऑफिस का ताला टूटा हुआ देखा। प्रधानाचार्य ने घटना की लिखित सूचना भरकट्टा ओपी को दी है। वहीं गादी पंसस तिलक महतो ने बताया कि भरकट्टा ओपी बनने के बाद लोगों को लगा था कि अपराध में कमी आएगी परन्तु अपराध बढ़ता जा ...