गोरखपुर, मई 17 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के डोहरियाकला स्थित एक घर में गुरूवार रात ताला तोङकर घुसे चोरों ने हजारों का माल चुरा ले गये।जानकारी होने पर पीङीत ने थाने पर तहरीर दिया।पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। क्षेत्र के डोहरियाकला निवासी कृष्ण चन्द्र श्रीवास्तव की पत्नी श्रेष्ठा ने पुलिस को बताया बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया था।गुरुवार को उसे देखने गयी थी।इधर ताला तोङकर चोर घर में घुसे चोरों ने एक कक्रीट ड्रील मशीन,तीन ड्रील मशीन,दो गैलेन्डर मशीन,एक गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान चुरा ले गये।पीङीता के तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...