अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, ‌वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क क्षेत्र में दो दिन पहले ताला ठीक करने की आड़ में एक शातिर घर में घुसा और जेवरात ले उड़ा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। द्वारिकापुरी निवासी राजीव शर्मा के अनुसार दो दिन पहले किसी काम से बाहर गए थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे गली में एक व्यक्ति ताला ठीक करा लो की आवाज लगा रहा था। पत्नी रीता शर्मा ने उसे सेफ का ताला ठीक कराने के लिए घर में बुलाया। उस समय बेटी भी घर में थी। व्यक्ति ने ताला ठीक किया और उसी बीच पत्नी से पानी मांगा। वह पानी लेने गई, तभी व्यक्ति ने सेफ में रखे सोने के जेवरात चोरी कर लिए। पत्नी ने कुछ देर बाद सेफ देखी तो जेवर गायब थे। तब तक आरोपी फरार हो चुका था। इंस्पेक्टर गांधीपार्क राजवीर सिंह परमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही ह...