समस्तीपुर, जुलाई 2 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के करीमनगर गांव के सुनसान मकान में ताला काट कर लाखों रूपये की चोरी मामले मे मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें दो नामजद व एक अज्ञात को आरोपित किया गया है। घटना के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त मोहिउद्दीननगर पासवान चौक निवासी रतन दास के पुत्र विशाल कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे समस्तीपुर भेज दिया है। गृहस्वामी नीरज कुमार चौधरी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि हमलोग बहनोई के श्राद्ध कार्यक्रम मे हाजीपुर गए हुए थे। रविवार को मेरे बड़े भाई ने फोन किए कि जब हम अपने कमरा से नीचे आये तो देखे कि तुम्हारा घर का ताला टुटा हुआ है। घर में झांकने पर हमको देखते ही मोहिउद्दीननगर पासवान चौक का विशाल कुमार व अनंत कुमार सहित तीन लड़का तेजी से भाग निकला। इसी सूचना पर गृ...