गिरडीह, मई 28 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के अटका अंतर्गत जमुना नगर में मंगलवार रात में एक दुकान में चोरी हुई है। अज्ञात चोरों के द्वारा ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। नेशनल हाईवे के किनारे स्थित ज्वेलरी दुकान में लगे ताला को कटर से काटकर चोरी की गई है। जिस कटर से ताला को काटा गया था। वह कटर भी वहीं छूट गया था। दुकान संचालक सुधीर प्रसाद सोनी ने बताया कि 6 हजार नगदी, दस ग्राम सोना, ढ़ाई किलो चांदी सहित अन्य जेवरातों की चोरी कर ली गई। उन्होंने बताया कि ढ़ाई लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति चोरी कर ली गई है। दुकान में रखे लकड़ी के बक्शे में जेवरातों को रखा गया था और उसमें भी ताला लगाया गया था। चोरों ने बक्शा को दुकान से आधे किमी दूरी खेत में फेंक दिया था। विष्णुगढ़ के कसेरा मुहल्ला के रहनेवाले भुक्तभोगी सुधीर ...