बलिया, अगस्त 14 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। किराने की दुकान का ताला काटकर चोर बुधवार की रात हजारों रुपये नगदी समेत अन्य सामान समेट ले गये। जानकारी होने पर दुकानदार ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। घटना से बाजार के कारोबारियों में दहशत है। स्थाानीय बाजार निवासी शिवमंगल प्रसाद की किराना की दुकान है। रोज की तरह बुधवार की देर शाम दुकान बंद कर वह घर चले गये। इसी बीच रात में पहुंचे चोर दुकान का ताला काटकर अंदर दाखिल हो गये। इसके बाद चोर कैश बाक्स में मौजूद पांच हजार रुपये नगद, आटा और चावल लेकर फरार हो गये। गुरुवार की सुबह पड़ोस के एक दुकानदार की नजर दुकान के काटे गये ताले पर पड़ी तो उसने घटना से शिवमंगल को अवगत कराया। इसके बाद आसपास के दुकानदारों की भीड़ जुट गयी तथा पीड़ित कारोबारी पहुंच गया। इसकी जानकारी होते ही चौकी प्रभारी लालगंज अश्वनी मिश्र ...