रुद्रपुर, जून 8 -- काशीपुर। मेयर दीपक बाली ने वार्ड 17, आवास विकास में Rs.1.54 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य तालाब का शिलान्यास किया। तालाब चारों ओर पथ, पेड़, लाइटें, झूले, दुकानें और छठ घाट के साथ पार्क की तरह होगा। मेयर ने कहा कि वे राजनीति नहीं, विकास करने आए हैं और जनता के सहयोग से शहर को नई पहचान देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद पुष्कर बिष्ट ने की। मेयर के पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों व फूलमालाओं से स्वागत किया गया। शिलान्यास के मौके पर व्हाइट हाउस की डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली ने पास के मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग की, जिस पर मेयर ने मंदिर का निरीक्षण भी किया।मेयर ने कहा कि यदि कोई असहमति थी तो पूर्व विधायक उनसे बात कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या वे विकास से संतुष्ट हैं, तो सैकड़ों लोगों ने हाथ उठाकर स...