बोकारो, नवम्बर 25 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के सोलागिडीह तालाब में दो करोड की लागत से सिवरेज प्लांट निर्माण होगा। इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से योजना लेते हुए स्वीकृति को लेकर नगर विकास विभाग को भेज दी गई है। नये साल से पूर्व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस बाबत निगम के सहायक अभियंता अरदिंम डे ने बताया कि सोलागिडीह तालाब में आसपास के सटो मोहल्लों से सीधे नाली का पानी जाता है। तालाब में पानी बने रहने का सबसे प्रमुख कारण ड्रेनेज पानी का सीधे तालाब में जाने से है। लेकिन नाली की दूषित पानी को लेकर तालाब में नहाने सहित अन्य नित्य क्रियाओं में क्षेत्रवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही घनी आबादी धार्मिक सहित कर्मकांड कार्य भी इसी तालाब में करते है। लेकिन वर्षो से तालाब की हालात ...