लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- सदर कोतवाली के नौरंगाबाद स्थित एक तालाब से गुमशुदा युवक का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान 34 वर्षीय मोनिस के रूप में हुई है। आस-पास के लोगों ने मृतक का शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना था कि मोनिस उर्फ टिंकू कई दिनों से लापता था। परिजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। नौरंगाबाद में महाराज कोठी के पीछे एक तालाब है। गुरुवार की दोपहर इसी तालाब में शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। इधर एक दिसंबर से लापता मोनिस उर्फ टिंकू पुत्र यूनुस अली निवासी नौरंगाबाद के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव बाहर निकाला और परिजनों से शिनाख्त क...