लातेहार, सितम्बर 3 -- बेतला प्रतिनिधि । बरवाडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवसागर तालाब(ग्राम सरईडीह ) से मंगलवार को ग्रामीणों के सहयोग से एक महिला का शव बरामद किया है। शव की पहचान तालाब के पास दशगात्र मंडप में रहनेवाली शोभा मुसहरीन पति सुखलाल उर्फ मिथुन मुसहर उम्र 40 वर्ष के रूप में की गई है। इस बारे में मिथुन ने बताया कि उसकी पत्नी बीते सोमवार से लापता थी। जिसको खोज-बीन किया जा रहा था। इसी दौरान मंगलवार को उसका शव शिवसागर तालाब से बरामद हुआ। वहीं मिथुन ने नहाने के दौरान पत्नी की मौत तालाब में डूब जाने से होने की बात बताई। इधर थाना प्रभारी अनूप कुमार ने कहा कि केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह से उन्हें तालाब में एक शव के होने की सूचना मिली थी। इसी के आधार पर थाना के एसआई सुनील मंडल द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस...