गोंडा, जुलाई 4 -- धानेपुर, संवाददाता। पट्टे के तालाब में मछली मारने से रोकने पर मारपीट करने का मामला क्षेत्र के अड़बड़हा गांव में सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उजैनी कला के मजरा अड़बड़हा के रहने वाले दयाल के मुताबिक उन्हें साढ़े तीन बीघा रकबा के तालाब का पट्टा मिला है। इसमें उसने मछली पालन कर रखा है। राम दयाल का आरोप है कि तीस जून की रात करीब आठ बजे विपक्षीगण उसके पट्टाशुदा तालाब में मछली मार रहे थे। जानकारी होने जब वह मना करने पहुंचा तो विपक्षी नाराज होकर अपशब्द कहते हुए मुक्का-थप्पड़ लाठी डंडा से मारने लगे। हल्ला मचाने पर तमाम लोग आ गए। इस पर विपक्षी धमकी देते हुए चले गए। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ...