गया, मार्च 16 -- तालाब से मछली पकड़ने को लेकर शनिवार की दोपहर आंती में दो समुदाय के बीच मारपीट हुई। मारपीट की इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। इसके बाद गांव में तनाव उतपन्न हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार व एसडीपीओ सुशांत कुमार चंचल सहित जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। एसडीएम,एसडीपीओ के अलावा बीडीओ बिपुल भारद्वाज, सीओ मुकेश कुमार,कोंच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह,आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाया। आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि इस मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है। पर्व के दरम्यान मजिस्ट्रेट रहे बीएओ के बयान पर दोनों ओर से तीन-तीन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है।...