मधुबनी, अगस्त 20 -- पंडौल। थाना क्षेत्र के भौर गांव में तालाब से मछली निकालने को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में भौर निवासी उदय नारायण सिंह ने पंडौल थाना में मंगलवार को चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि वह अपने पुश्तैनी पोखर से मछली निकलवा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही कालीचरण मंडल, धर्मेंद्र मंडल समेत चार लोग लाठी- डंडा और धारदार हथियार लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। आरोपियों ने पोखर को अपना बताते हुए विरोध किया और मछली निकालने से रोकने लगे। पीड़ित के अनुसार, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सभी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में उदय नारायण सिंह और उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों पर लूटपाट करने का भी आरोप लगाया गया है। घटना के ...