बागपत, सितम्बर 12 -- क्षेत्र के माखर गांव में ओवरफ्लो तालाब से पानी निकालने को लेकर राजस्व विभाग के टीम के सामने ही ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान के पुत्र आपस में भिड़ गये। जिनमें मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने थाने पर तहरीर दी है माखर गांव के बाहरी छोर पर तालाब स्थित हैं। तालाब के ओवरफ्लो होने से गांव में जल भराव की समस्या बनी हुई। उक्त तालाब में गांव के ही व्यक्ति के नाम का मछली पालन का पट्टा हैं और वह तालाब में मछली पालन करता हैं। ग्राम प्रधान सुमित्रा देवी ने बताया जब तक तालाब से अतरिक्त पानी नही निकलेगा तब तक गांव से जलभराव की समस्या खत्म नही होगी। मछली पट्टेदार उन्हें तालाब से पानी नही निकालने देता। उसने यह शिकायत एसडीएम बडौत से की थी। शिकायत पर बृहस्पतिवार को कानूनगो सूर्यप्रताप, लेखपाल मुकुल कुमार गांव में आये और तालाब किनारे खड़े होकर ...