चंदौली, सितम्बर 19 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। राजपथ रेंज के पर्वतपुर गांव में गुरुवार को गांव के तालाब से निकलकर मगरमच्छ खाने की तलाश में बस्ती में पहुंच गया। मगरमच्छ को बस्ती में देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को कब्जे में ले लिया। इसके बाद मगरमच्छ को चंद्रप्रभा डैम में छोड़ दिया। क्षेत्र के पर्वतपुर गांव के उत्तरी छोर पर स्थित तालाब से साढ़े तीन फीट लंबा मगरमच्छ निकलकर गुरुवार की दोपहर बस्ती में पहुंच गया। बस्ती में मगरमच्छ को दिखने पर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद पटेल ने तत्काल मामले की वन विभाग को दी। इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे वन दरोगा सुरेंद्र राव और उनकी टीम ने मगरमच्छ को जाल के सहारे पकड़ लिया। जि...