धनबाद, सितम्बर 18 -- बलियापुर/प्रतिनिधि बड़ादहा में बुधवार को गांव के सटे तालाब में कोइ जहरीला पदार्थ डाल दिए जाने से एक लाख से अधिक की मछलियां मर गयी। तालाब मालिक बिनोद बाबु के भतीजा जयकिशोर महतो घटना में करीब पांच क्विंटल मछलियां मर गयी। इससे एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ। घटना में असामजिक तत्व की संलिप्तता बतायी जाती है। गांव की करीब दो सौ आबादी का स्नान आदि इसी तालाब पर निर्भर था। घटना के बाद तालाब का पानी दूषित हो जाने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है। खबर पाकर पहूंचे मुखिया धनंजय उर्फ बीडी महतो ने भी मामले की जांच की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...