गंगापार, जून 12 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके से होकर गुजरने वाली शारदा सहायक नहर में पानी का नामोनिशान नहीं हैं और तालाब भी ज्यादातर सूखे पड़े हैं। तालाबों में पानी भरने के लिये ग्राम पंचायतों के पास ऐसी कोई धनराशि या मद नहीं है जिससे प्रत्येक वर्ष सार्वजनिक तालाबों को पानी से भराया जा सके। इस संबंध में बीडीओ फूलपुर एचपी वर्मा ने बताया कि राजकीय नलकूपों या नहरों से तालाबों को भराया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...