गंगापार, जून 15 -- लोगों के तमाम तरह के प्रयास और शिकायत के बावजूद भी सूखे तालाबों में आज तक पानी नहीं डाला गया है। जिसके चलते न केवल किसान बल्कि पशु पालकों व जंगली पशुओं को पानी की तलाश है। बताते चलें कि, मेजा तहसील के ग्राम पंचायत कौहट के लोहरा पंप कैनाल से जुड़े तालाबों में जहां पानी रहना चाहिए उन तालाबों से धूल उड़ाता दिखाई दे रहा है। पेयजल की समस्या ने रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि, लोहरा पंप कैनाल चल जरूर रहा है लेकिन नहर से जुड़े तालाब कौहट, लोहरा गांव के भुजवा तालाब, जोर पर गांव के तालाब और बड्डिहा गांव के तालाब पानी की आस में ज्यों के त्यों सूखे पड़े हैं। सूखे तालाबों के चलते जंगली जीव जंतु प्यास बुझाने के लिए गांवों की ओर पलायन कर रहे हैं। यदि अभी भी तालाबों में जलापूर्ति नहीं की गई या कि पर्या...