रामपुर, मई 31 -- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उप घटक पर ड्राप मोर क्रॉप के अंतर्गत भूमि संरक्षण इकाई द्वारा संचालित वर्षा जल संचयन हेतु खेत तालाब योजना में लाभार्थी कृषकों की चयन, बुकिंग प्रक्रिया प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर दर्शन पोर्टल पर चल रही है। भूमि संरक्षण अधिकारी भगवत सरन ने बताया कि योजना के अंतर्गत 22x20x3 मीटर तालाब के निर्माण पर 50 प्रतिशत अनुदान जिसकी अधिकतम सीमा रुपये 52500 का भुगतान लाभार्थी को डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। योजना के लिए लक्ष्य के 40 प्रतिशत ऐसे कृषक पात्र होंगे जिन्होंने आवेदन तिथि तक विगत 07 वर्षों में उद्यान/कृषि विभाग के माध्यम से अपने खेत पर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की स्थापना की गई हो एवं वर्तमान में चालू स्थिति में हो तथा अवशेष 60 प्रतिशत ऐसे कृषक पात्रता की श्रेणी में आएंगे, जिन्होंने पूर्व...